होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अजमेर में ख्वाजा का उर्सः जायरीन की जेब काटते 17 जेबतराशों को किया गिरफ्तार

08:01 PM Jan 23, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 811वां उर्स शुरू हो गया है। उर्स में देश दुनिया से लाखों जायरीन शिरकत करने पहुंचते हैं। वहीं इन जायरीन की जेब काटने के लिए देश भर से शातिर जेबतराश गैंग भी अजमेर पहुंचती हैं। दरगाह थाना पुलिस ने ऐसे ही 17 शातिर जेबतराशों को गिरफ्तार किया है।

दरगाह थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मद्देनजर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस को वर्दी के साथ ही सादा वस्त्रों में भी तैनात कर निगरानी की जा रही है। पुलिस की टीमों ने दरगाह के पास से जेबतराशी करते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जेबतराशों में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य क्षेत्रों के रहने वाले लोग शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ की गई। इसके बाद सभी को एडीएम सिटी के समक्ष पेश कर दिया गया।

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार…

थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि मुंबई के घवंडी निवासी फरमान खान, गुजरात के सूरत निवासी सिकंदर, शेख शोएब, युनूस बेग, हैदर अली, मुंबई निवासी शेख फरीद, अंदरकोट निवासी अली, सिलावट मौहल्ला निवासी आरिफ खान, मौहम्मद फैजान उत्तरप्रदेश के बहराइच निवासी मुजमिल, तारागढ़ रोड निवासी मौहम्मद, लाखन कोटड़ी निवासी मौहम्मद इकबाल, शीशाखान पीर रोड निवासी मौहम्मद बिलाल उर्फ बल्ली, जयपुर तोपखाना घाट गेट निवासी मौहम्मद आदिल, शाहरूख, महाराष्ट्र के थाणे निवासी अनस खान और अनीस को जेबतराशी करते पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

Next Article