होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मेले में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, 17 लोग घायल, देखें Video

10:15 PM Mar 21, 2023 IST | Jyoti sharma

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुंदन नगर रोड पर आयोजित मेले में लगभग 50 फीट ऊंचा टावर झूला चलते हुए अचानक नीचे आ गिरा। जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हादसे में महिलाएं-बच्चों सहित 17 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी के गंभीर चोट नहीं आई।

मामला कुंदन नगर रोड का है। यहां पर दरबार डिजनीलैंड मेले का आयोजन पिछले कुछ दिन से किया जा रहा था। इस मेले में टावर झूला भी लगाया गया था। इस झूले का महिलाएं- बच्चे सहित अन्य लुत्फ उठा रहे थे, इसी दौरान अचानक झूला अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा। जिससे झूले में बैठे महिलाएं- बच्चे सहित 17 लोगों के चोटें आई है। सूचना मिलते ही एएसपी सिटी सुशील कुमार बिश्नोई, डीएसपी सुनील सिहाग, रामावतार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें उपचार दिया गया। एएसपी सुशील कुमार बिश्नोई ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस झूला गिरने के हादसे की जांच में जुट गई है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशालीनगर निवासी 33 वर्षीय कोमल, पहाड़गंज निवासी 13 वर्षीय वंशिका, सिविल लाइन निवासी 14 वर्षीय भावेश, शीशाखान निवासी 12 वर्षीय अरशीन, शीशाखान निवासी 35 वर्षीय गयासुद्दीन, शास्त्री नगर निवासी 18 वर्षीय हर्षा, पुलिस लाइन निवासी 20 वर्षीय सोनल अग्रवाल, डिग्गी बाजार निवासी 7 वर्षीय आफरीन, हरमाड़ा किशनगढ़ निवासी 25 वर्षीय नीतू मेघवंशी, धौलाभाटा निवासी 24 वर्षीय गीता, मलूसर रोड निवासी 37 वर्षीय अंशु, वैशालीनगर निवासी 9 वर्षीय लक्ष्य, वैशालीनगर निवासी 7 वर्षीय कशिश, शीशाखान निवासी 7 वर्षीय अमान, शीशाखान निवासी 35 वर्षीय कमामुद्दीन कुरैशी और वैशालीनगर निवासी 39 वर्षीय कंचन घायल हुए। इनमें से वंशिका और कंचन के पांव व कमर में अधिक दर्द होने की शिकायत के चलते दोनों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

( रिपोर्ट-नवीन वैष्णव)

Next Article