होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सवाई माधोपुर : 16 साल की किशोरी से गैंपरेप, 4 बदमाशों ने अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम

03:05 PM Jun 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। टॉयलेट करने के लिए गई नाबालिग लड़की को 4 युवकों ने किडनैप कर कमरे पर ले गए। कमरे पर ले जाकर चारों आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने युवती को अलसुबह ट्रैक्टर में बैठाकर गांव में एक मकान पर लाकर बंद कर दिया। यहां दो अन्य आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बनाकर रखा और परिजनों को धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ बौंली थाने पहुंचकर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बौंली थाना इलाके की एक व्यक्ति अपनी 16 साल की बेटी के साथ बुधवार रात को थाने पहुंचा। व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 27 जून को रात करीब एक बजे उसकी बेटी घर के बाहर टॉयलेट करने गई थी। वहां आरोपी बाबूलाल मीणा निवासी खिरखड़ी और मुंशी रावत निवासी जटलाव उसकी बेटी का किडनैप कर जबरन बाइक पर बैठाकर बौंली के संस्कृत कॉलेज के पास एक किराए के कमरे में ले गए। कमरे में पहले से ही दो और आरोपी जटलाव निवासी राजूलाल और नितेश मीणा मौजूद थे। चारों आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अलसुबह उसकी लड़की को ट्रैक्टर में बैठाकर गांव में एक मकान पर लाकर बंद कर दिया।

लड़की के पिता ने बताया कि उस मकान में रामधन और उसका भाई रामकरण मीना रखवाली कर रहे थे। आरोपियों ने उसकी बेटी को धमकाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रामधन ने नाबालिग के चाचा को भी मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि उसकी भतीजी उसके मकान में बंद है। इसके बाद पीड़िता के चाचा बमुश्किल मकान पर पहुंचे और किशोरी को आरोपियों के चंगुल से छुडाया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई।

जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी को लेकर बौंली थाने पहुंचे और बुधवार रात सभी 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही सीओ मीना मीणा ने बताया कि नाबालिग किशोरी का मेडिकल करवा कर आरोपियों की तलाश के‌ लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

Next Article