कोटा मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी कल करेंगे वर्चुअली शिलान्यास
कोटा। कोटा एवं डकनिया तलाव सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 19 पुनर्विकास किये जाने वाले स्टेशनों मैं 14 स्टेशनों के पुनर्विकास पर रेलवे 635 करोड से अधिक की राशि खर्च करेगा
यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने बताया रविवार 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत रखेंगे । उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत कोटा मंडल के 14 स्टेशन आधारशिला रखी जाएगी । तिवारी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है।
मनीष तिवारी ने बताया कि कोटा मंडल के कुल 19 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमे कोटा मंडल के 14 स्टेशनों कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, महावीर जी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बारां एवं छाबरा गुगोर का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा। जिसके मद्देनजर मंडल कार्यक्रम की तैयारियों में विधिवत रूप से जुटा है। रेलवे द्वारा सुरक्षा के सभी मानको की अनुपालना सुनिश्चत की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति के साथ सुबह 09 बजे कार्यक्रम की शुरूवात की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कोटा मंडल के कोटा जंक्शन (229 करोड़), डकनिया तलाव (132 करोड़), सवाई माधोपुर जंक्शन (38.9 करोड़), भरतपुरजंक्शन (29.6 करोड़), रामगंज मंडी जंक्शन (27.8 करोड़), बयाना (24.9 करोड़), गंगापुर सिटी (24.5 करोड़), भवानी मंडी (24.1 करोड़), बारां (23 करोड़), शामगढ़ (21.6 करोड़), छबड़ा गूगोर (21.2 करोड़), हिंडौन सिटी (19.8 करोड़), विक्रमगढ़ आलोट (18.9 करोड़) और श्री महावीरजी (18.7 करोड़) की लागत से विकास किया जाना है।
(इनपुट :- योगेश जोशी)