पहले दिन 1346 लाभार्थियों को मिले स्मार्टफोन, फोन से खिले चेहरे, गुनगुनाईं- ‘मैं तो मोबाइल वाली होगी रे…’
जयपुर। राजधानी में गुरुवार को 1346 लाभार्थी महिला और स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिए गए। इधर, बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन बांटे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। शहर में गुरुवार को 6 अलगअलग जगह कैंप लगाए गए थे, जिनमें 354 लाभार्थी महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। प्रथम चरण में प्रतिदिन लाभार्थियों को प्रत्येक शिविर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 200 स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। इधर आमजन से अपील है कि बिना विभाग के मेसेज के शिविर नहीं जाएं,
दरअसल जिन भी लाभार्थियों को फोन बांटे जा रहे हैं उन को इससे संबंधित मेसेज भेजकर कैंप और दिनांक की जानकारी दी जा रही है। इधर ऑडिटोरियम में ‘मैं तो मोबाइल वाली होगी रे दीवाना’ संगीत ने स्टूडेंट्स का मन मोहा। राजधानी में विभाग की ओर से दो कैंपों का पता गलत जारी किए जाने के चलते लाभार्थी दिनभर परेशान होते रहे, वहीं बिना मेसेज के कैंप पहुंची महिलाओं को वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान विश्वविद्यालय में 6 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक ट्रेक, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
लाभार्थी लड़कियों के नंबर किए जारी
लाभार्थी स्टूडेंट्स के मोबाइल के डिब्बे पर उनके नए आवंटित कांटेक्ट नंबर लिखे गए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बांटे मोबाइल के साथ नंबर वाला फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया। गौरतलब है कि लड़कियों के नंबर वायरल होने के बाद कोई भी मनचला उन्हें फोन करके परेशान कर सकता है।
गलत एड्रेस किया जारी, आमजन हुए परेशान
जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रेस नोट में नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 1 से 64 को मालवीय नगर 3 के सामुदायिक भवन पर मोबाइल देने की बात की गई। दूसरी तरफ नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 65 से 150 के लोगों को फोन वैशाली नगर के हनुमान नगर विस्तार के सामुदायिक भवन में देने की बात कही। आमजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें उनके असली सेंटर पर जाने की बात कही। इस दौरान लाभार्थी इधर उधर भटकते रहे।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में अपराध, पेपरलीक के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, 180 किमी पैदल यात्रा कर ABVP ने भरी हुंकार
स्टूडेंट्स मिले मोबाइल को यूज करने के लिए तत्पर हैं। इससे महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा और महिलाओंमें जागृति की भावना भी आएगी। प्रो. स्निग्धा शर्मा, नोडल अधिकारी योजना
बिरला ऑडिटोरियम में समारोह में रजिस्टर्ड 992 महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। शहर में 6 शिविरों में 354 लाभार्थी महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफ़ोन दिये गए। ऋतेश कु मार, उपनिदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग