होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

यूपी में काल बनकर सड़क पर दौड़ा ट्रक...शाहजहांपुर में ऑटो को मारी टक्कर, 12 श्रद्धालुओं की मौत

01:32 PM Jan 25, 2024 IST | Sanjay Raiswal

शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टैंकर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो में सवार सभी 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद टेंपो कई हिस्सों में बंट गया। अंदर बैठी सवारियों की लाशें करीब 20 मीटर तक सड़क पर बिखर गईं। कुछ टेपों में अंदर फंस गए। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। यह हादसा अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। इस भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने के लिए ढाई घाट जा रहे थे। इसी दौरान अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

ऑटो 25 मीटर उछल कर दूर जा गिरा। ऑटो की छत भी उड़ गई। इसमें सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा है। 10 लोग मदनापुर थाने के दमगड़ा गांव के रहने वाले थे। वहीं 2 लोग जलालाबाद रहने वाले हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये लोग हुए हादसे का शिकार…

ऑटो सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा है। मृतकों लालाराम पुत्र वेदराम, पुत्तू लाल पुत्र वेदराम, सियाराम पुत्र माखनपाल, सुरेश पुत्र माखनपाल, लवकुश पुत्र चंद्रपाल, यतीराम पुत्र सीताराम, पोथीराम पुत्र नोखेराम, बसंता पत्नी नेत्रपाल, ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल, रूपा देवी पत्नी लवकुश, राहुल पुत्र ऋषिपाल और रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना है।

टक्कर मारकर ट्रक चालक हुआ फरार…

पुलिस का मानना है कि कोहरे के चलते हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच-छह लोग सड़क पर गिर गए थे। इनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रक चालक ने हादसे के बाद इनके ऊपर से ट्रक गुजर दिया। लोगों की भीड़ जुटने पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Next Article