For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

3 साल में 1100% का रिटर्न, 10 भागों में बांटा जायेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

12:02 PM Apr 03, 2023 IST | Mukesh Kumar
3 साल में 1100  का रिटर्न  10 भागों में बांटा जायेगा यह शेयर  रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

शेयर मार्केट में अच्छे स्टॉक पर आप विश्वास बनाकर रखते हैं तो भविष्य में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, डिविडेंड आदि का लाभ मिलने की संभावना बनी रहती है। ऐसा ही एक कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड (Comfort Infotech Limited) का स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को 1100% का रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने शेयर को 10 भागों में बांटने जा रही है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान

कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड (Comfort Infotech Limited) ने शेयर बाजार में जानकारी देते हुए कहा है कि 24 मार्च को कंपनी बोर्ड की मीटिंग में शेयरों के बंटवारे को मंजूरी दी थी। कंपनी ने अपने शेयर को 10 भागों में बांटने का फैसला किया है। इसके साथ ही स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल 2023 तय किया गया है।

जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री

सोमवार को कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड का भाव बीएसई पर सुबह 11:43 मिनट पर 33.03 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 139.35% का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले एक साल में इस शेयर में 42.99% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले तीन साल में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 1100% का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान इस शेयर पर एक लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 7 लाख का मालिक होता।

कंपनी का मार्केट कैप 105.74 करोड़ पहुंचा

कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी, वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 105 करोड़ के पार पहुंच चुका है। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल स्तर 37.40 रुपये प्रति शेयर और 52 सप्ताह का सबसे लो 19.80 रुपये प्रति शेयर है।

.