10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, 12 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती
10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती जारी की गई है। नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवा इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस का विज्ञापन जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/# पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जून तक आवेदन भर सकते हैं। बता दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2023 से शुरू हुई थी, जो कि 11 जून 2023 तक चलेगी। भर्ती से जुड़ी आयु सीमा और पदों की जानकारी नीचे दी गई है।
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 जून 2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 11 जून 2023
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि- 12 से 14 जून 2023
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है। उम्मीदवार को आवेदन फीस इंडिया पोस्ट ई चालान के माध्यम से निकटतम प्रधान डाकघर या जीपीओ में जमा करनी होगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती मई 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 11 जून 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
वैकेंसी की जानकारी
पोस्ट नाम- ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस
कुल पोस्ट- 12828
(Also Read- Government Job: 500 पदों के लिए वैकेंसी जारी, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं अप्लाई)