RBSE 10th Exam 2023: 10वीं और यूजी की परीक्षाएं आज से, पहले दिन हुआ अंग्रेजी का पेपर
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 और राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्नातक की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा 8 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए पहली पारी (RBSE 10th Exam 2023) का पेपर सुबह 08:30 बजे से शुरू हो गया है जो कि 11:45 तक होगा। 10वीं कक्षा का आज अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर है। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्नातक के तीनों वर्षों की परीक्षा भी आज से शुरू होगी।
इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन तीन परियों में होगा। प्रथम पारी में तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी , द्वितीय पारी में प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी इसके बाद तृतीय (RBSE 10th Exam 2023) पारी में द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। यूजी की परीक्षाएं 31 मई को समाप्त होगी।
10 लाख से अधिक छात्र दे रहे परीक्षा
आपको बता दें कि इस बार कक्षा 10 की परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। यह परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं इस परीक्षा में भी 10 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। वहीं इसकी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
30 मार्च तक निशुल्क भर सकेंगे संत्राक
वहीं संत्राक को लेकर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने (RBSE 10th Exam 2023) बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए विद्यालय की ओर से संत्राक भेजे जाएंगे। इसके लिए विद्यालय 30 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर जाकर निःशुल्क भर सकेंगे।