For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी।
08:53 AM Feb 15, 2023 IST | Anil Prajapat
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में खत्म होंगी। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 15 फरवरी से ही शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं।
वहीं, अब इन स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन्स रिलीज की गई हैं, जिन्हें छात्र-छात्राओं को फॉलो करना जरूरी होगा। स्टूडेंट्स को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षा 2023 में एडमिट कार्ड पर दिए समय के अनुसार पहुंचना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

Advertisement

दसवीं कक्षा में पहले दिन होगा पेंटिंग का पेपर

सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा-2023 एन्रटेप्रन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा पेंटिंग समेत अन्य माइनर विषयों से शुरू होगी। कें द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे निर्देशों के अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे, क्योंकि ऐसा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की ओर से तय किए गए निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परेशानियों से बच सकते हैं।

सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइन

छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कम्युनिकेशन डिवाइस सहित अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन, कम्युनिकेशन डिवाइस समेत अन्य सामान साथ लेकर नहीं जाना चाहिए। छात्रों को सीबीएसई की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड 2023 में दिए गए महत्वपूर्णनिर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना चाहिए। इससे अनावश्यक परेशानियों से बचा सके गा। सीबीएसई की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 के अलावा स्कूल पहचान पत्र के साथ और एग्जाम के लिए जरूरी स्टेशनरी आइटम के साथ सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। सभी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की गलत सूचना फै लाने या सोशल साइट्स पर किसी भी सामग्री को होस्ट करने से बचना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

.