For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

1036 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 7 जून से पहले करना होगा आवेदन

11:03 AM May 26, 2023 IST | Supriya Sarkaar
1036 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी  7 जून से पहले करना होगा आवेदन
1036 people will get government jobs, applications will have to be made before June 7, bumper vacancy in IDBI Bank

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आयी है। अगर आप भी काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कार्यकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Advertisement

जो उम्मीदवार इस आईडीबीआई कार्यकारी 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं और योग्य हैं वे 07 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई 2023 से शुरू होगी। इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा और पदों की संख्या नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी खास तारीखे

आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 7 जून 2023

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 7 जून 2023

सीबीटी परीक्षा का आयोजन- 2 जुलाई 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगा आवेदन शुल्क

बात करें आवेदन फीस की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट्स को 1000 रूपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 200 रूपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, आईएमपीएस, यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन शुल्क भुगतान ई चालान मोड के माध्यम से भी कर सकते हैं।

किस आयु वर्ग के युवा कर सकते हैं अप्लाई

आईडीबीआई बैंक कार्यकारी अधिसूचना 2023 को अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 1 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक कार्यकारी भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

वहीं बात करें शैक्षिक योग्यता की तो उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।

पदों का विवरण 

कुल पोस्ट- 1036

जनरल के लिए- 451

ईडब्ल्यूएस- 103

अन्य पिछड़ा वर्ग- 255

अनुसूचित जाति- 160

अनुसूचित जनजाति- 67

(Also Read- UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, इस आयु वर्ग के लोग कर सकतें हैं अप्लाई)

.