For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

देश में कोरोना के नए केस 10 हजार पार पहुंचे तो बढ़ी टेंशन, जानें-कब मिलेगी राहत?

देश में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं। जिससे एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है।
01:08 PM Apr 13, 2023 IST | Anil Prajapat
देश में कोरोना के नए केस 10 हजार पार पहुंचे तो बढ़ी टेंशन  जानें कब मिलेगी राहत

Corona in India : जयपुर। देश में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं। जिससे एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 10,158 नए केस सामने आए है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है। ये कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। कोरोना के मामलों के उछाल के पीछे ओमिक्रोन का नया वेरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Advertisement

गुरुवार सुबह 8 बजे जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 10,158 नए केस सामने आए है। इसके साथ ही देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 44 हजार 998 पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा गुजरात में 2, दिल्ली, केरला, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। गुरुवार सुबह पॉजीटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत और वीकली रेट 4.02 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को लगातार 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। लेकिन, बुधवार को मरीजों का आंकड़ा 7 हजार पर हो गया था।

राजस्थान में एक दिन में दोगुने हुए केस, एक मौत

इधर, राजस्थान में कोरोना के 355 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत हो गई। जयपुर में सर्वाधिक 82 नए केस मिले। इसके अलावा राजसमंद में 36, जोधपुर व अजमेर में 28-28, अलवर में 27, झालावाड़ में 24, बीकानेर में 21, उदयपुर में 20, बूंदी में 19, पाली में 15, सवाई माधोपुर में 14, बांसवाड़ा व नागौर में 6-6, कोटा में 5, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व डूंगरपुर में 4-4, प्रतापगढ़ में 3, सिरोही व चित्तौड़गढ़ में 2-2 सहित दौसा में एक संक्रमित मिला।

अभी 10-12 दिन और डराएगा कोरोना

पिछले एक सप्ताह से कोरोना देश में तेजी से पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में तो साफ है कि भारत में कोरोना अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि अगले 10 से 12 दिन तक भारत में कोरोना के केस और बढ़ेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आने लगेगी। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी कम है। क्योंकि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रोन के नए वेरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार बताया जा रहा है। लेकिन, आईसीएमआर की स्टडी की मानें तो XBB.1.16 अधिक गंभीर नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें:-सदी के अंत तक 600 करोड़ हो जाएगी दुनिया की आबादी, जानें-अभी कितनी?

.