4 दिन में 27% रिटर्न, आज फिर लगा 10% का अपर सर्किट, मुकेश अंबानी ने खेला बड़ा दांव
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Sterling & Wilson Renewables Ltd) के शेयरों में आज यानी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 10% की तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर अपर सर्किट के साथ 617.65 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने तिमाही नतीजों में बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और नाइजीरिया से ऑर्डर जल्दी ही दिए जानें की संभावना है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 14400 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा इस हेल्थ कंपनी के शेयर का भाव, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट
इस शेयर का लेकर क्या है अपटेड?
मार्च तिमाही की इनकम की घोषणा में मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी के लिए अनडिक्लेयर्ड ऑर्डर बुक अब 8000 करोड़ रुपए पार गई है। हालांकि, उस आंकड़े में रियायंस इंडस्ट्रीज और नाइजीरिया की ऑर्डर बुक शामिल नहीं है। बता दें कि स्टलिर्ंग एंड विल्सन को जनवरी-मार्च यानी तीन महीने के दौरान 488 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
जानिए मार्च तिमाही के नतीजे
स्टर्लिंग एंड विल्सन का मार्च तिमाही का रेवेन्यू बीते वर्ष की तुलना में दोगुना होकर 1178 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कंपनी ने 29.4 करोड़ रुपए का सकारात्मक EBITDA दर्ज किया है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, 31 मार्च 2024 तक रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के पास स्टलिंग एंड विल्सन में 32.54% हिस्सेदारी है।
10% का लगा अपर सर्किट
स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर सोमवार को 10% अपर सर्किट लगा है, इसके साथ शेयर 617.65 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 647 रुपए है। वहीं 52 वीक का लो प्राइस 253.45 रुपए है। पिछले एक साल में इस शेयर में 102.08% की तेजी आई है।
कंपनी का कारोबार
स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड , स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड के सोलर ईपीसी डिवीजन ने 2011 में परिचालन शुरू किया और बाद में 2017 में इसे अलग कर दिया गया। इस डिवीजन का गठन बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा बाजार में लाभ उठाने के लिए किया गया था और यह अग्रणी सौर ईपीसी समाधान प्रदाताओं में से एक बन गया।