For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

केबल्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर लगतार लग रहा है अपर सर्किट, 7 दिन में दौगुनी की रकम

06:54 PM Oct 20, 2023 IST | Mukesh Kumar
केबल्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर लगतार लग रहा है अपर सर्किट  7 दिन में दौगुनी की रकम

केबल्स बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर सिर्फ 7 दिन पहले ही बाजार में लिस्ट हुए थे। प्लाजा वायर्स का आईपीओ 51से 54 रुपए के प्राइस बैंड पर आया है। आईपीओ के जरिए कंपनी के शेयर 54 रुपए की कीमत में निवेशकों को मिले हैं। बाजार में उतरते ही 7 दिन में प्लाजा वायर्स के शेयरों ने धमाल मचा दिया है। कंपनी के शेयर 54 रुपए से बढ़कर 100 रुपए के पार पहुंच गए है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 107.49 रुपए पर बंद हुआ हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी
बता दें कि शेयर बाजार में प्लाजा वायर्स के शेयर 54 रुपए पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 12 अक्टूबर 2023 को 84 रुपए पर लिस्ट हुए थे। प्लाजा वायर्स के शेयरों में लगातार 6 दिनों से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 107.49 रुपए पर पहुंच गए हैं। 54 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगभग 99 फीसदी चढ़ चुके हैं।

161 गुना सब्सक्राइव हुआ प्लाजा वायर्स के शेयर
कंपनी (Plaza Wires) का आईपीओ टोटल 160.97 गुना सब्सक्राइव हुआ है। प्लाजा वायर्स का रिटेल कोटा 374.81 गुना सब्सक्राइव हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 388.09 गुना सब्सक्राइव हु। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशक (QIB) का कोटा 42.84 गुना सब्सक्राइव हुआ है। प्लाजा वायर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर 2023 को खुला था और यह 5 अक्टूबर तक ओपन रहा था। प्लाजा वायर्स का पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 7171ण्28 करोड़ रुपए का है।

.